news-details

CG : पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, शंतान नहीं होने से था परेशान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा। जिले की ढेलवाडीह सुतरा मार्ग पर निवासरत भावना अग्रवाल नामक महिला पर उसके पति गोपाल अग्रवाल ने ही पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। बुरी तरह झुलसी भावना को मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने ढेलवाडीह कॉलोनी के दुर्गा पंडाल के समीप मूर्छित अवस्था में देखा तो उसे पुलिस की मदद से अस्पताल दाखिल कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।



कोरबा में कटघोरा थानांतर्गत एक पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आगे के हवाले कर दिया। विवाह के 6 वर्ष बीतने के बाद जिस तरह से उनकी संतान नहीं हो रही थी, उससे पति गोपाल अग्रवाल काफी परेशान था और पत्नी को इस बात का दोषी मानते हुए उसके साथ अक्सर मारपीट किया करता था। पता चला है कि किराना व्यवसायी गोपाल अग्रवाल ने बांगो निवासी भावना बरेठ से दूसरा विवाह किया। लगभग 6 वर्ष पहले दोनों शादी के बंधन में बंधे थे लेकिन इनके यहां औलाद ने जन्म नहीं लिया। बताया जाता है कि गोपाल की पहली पत्नी भी निःसंतान रहते हुए मौत को प्राप्त हो गई थी। उसके बाद भावना से गोपाल ने विवाह किया था। संतान न होने के कारण गोपाल भावना से भी अक्सर मारपीट किया करता था। उसे उसके मायके भी कई बार छोड़ आया था।


सूत्रों के अनुसार गोपाल अग्रवाल ने गुरुवार भोर में लगभग चार बजे अपनी पत्नी भावना को यह कहकर कार में बिठा लिया की चलो हम लोग चक चकवा पहाड़ जाकर वहां मॉर्निंग वॉक करेंगे। भावना उसके साथ गाड़ी में बैठी तो गोपाल उसे चक चकवा पहाड़ की ओर ले जाने की बजाय ढेलवाडीह की ओर ले आया और उसे गाड़ी में रखें पेट्रोल से नहलाकर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने गोपाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है और उससे और पूछता जारी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचकर सबूत एकत्रित कर रहे हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें