news-details

बसना : पैदल टहलने के लिए निकले चार लोगों को कार ने मारी ठोकर.

बसना थाना अंतर्गत ग्राम सीतापुर में पैदल टहलने के लिए निकले चार लोगों को एक कार ने ठोकर मार दी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.

ग्राम सीतापुर निवासी उत्तर भोई ने बताया कि 19 फरवरी 2025 को सुबह करीब 3 से 3:30 बजे के बीच वह उसके गांव के अन्य साथी भरत भोई,  लक्ष्मीनारायण बढाई,  विद्याधर भोई,  जन्मजय प्रधान व प्रभात विसाल के साथ प्रत्येक दिन की भांति पैदल टहलने के ‍लिये जा रहा था. और गांव के स्कूल के पास पहुंचते ही बस्ती तरफ से पीछे की ओर से आ रही एक कार वाहन क्रमांक CG06HB0562 का चालक अपने वाहन को उपेक्षापूर्ण एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये साईड से उत्तर भोई के दाहिना पैर,  भरत भोई के बाये पैर एवं लक्ष्मीनारायण बढाई के बाये पैर में ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे सभी को चोट आई. तथा घटना के बाद उक्त कार वाहन क्रमांक CG06HB0562 का चालक अपने वाहन को तेजी से चलाते हुये वहां से भाग गया.

जिसमे बाद घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद वाहन चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें