news-details

सरायपाली : कार की ठोकर से पिता पुत्र घायल

सरायपाली के शंकर मेडिकल के पास एक कार की ठोकर से पिता पुत्र घायल हो गए, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार विरेन्द्र नगर वार्ड नं 02 सरायपाली निवासी नाथोदास 20 फरवरी 2025 को TVS ज्युपिटर CG 06 GZ 0489 में अपने बेटे आकाश दास को बिठा कर घर से मार्बल दुकान जा रहे थे, सुबह करीबन 08:00 बजे शंकर मेडिकल के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही सफेद रंग की हुण्डई कार क्रमांक CG06 GL 5209 का चालक अमित सतपथी द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, एक्सीडेन्ट करने से स्कुटी क्षतिग्रस्त हो गया एवं नाथोदास को एवं आकाश दास को चोट लगी. इसके बाद उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें