
बसना : ग्राम चोरभट्टी में भव्य नाम संकीर्तन का आयोजन, शामिल हुए सांसद रूपकुमारी चौधरी व डॉ. एन.के. अग्रवाल
बसना। ग्राम चोरभट्टी में श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण भव्य नाम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रूपकुमारी चौधरी जी, अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक एवं भाजपा बसना विधानसभा संयोजक, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. एन.के. अग्रवाल जी तथा सांसद प्रतिनिधि टिकेलाल साव जी भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में भवानी शंकर कीर्तन मंडली द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंडली की ओर से सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से गमछा, तिलक और श्रीफल से आत्मीय स्वागत किया गया।
सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि संकीर्तन और भजन जैसे आयोजन समाज में अध्यात्म, शांति और सकारात्मक ऊर्जा के संचार का माध्यम हैं। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना की और इसे सांस्कृतिक जागरूकता का उदाहरण बताया।
डॉ. एन.के. अग्रवाल ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता को बल मिलता है। वहीं, सांसद प्रतिनिधि टिकेलाल साव जी ने भी कार्यक्रम को प्रेरणादायक और समाज को जोड़ने वाला बताया।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया।