news-details

CG : अंडरब्रिज के पास शराबियों का जमघट, शाम ढलते ही बीच सड़क पर मोटरसाइकिल छोड़कर पी रहे शराब

रायपुर / मांढर। रेलवे स्टेशन मांढर के नवनिर्मित अंडर ब्रिज के पास खुले आम शराब खोरी किया जा रहा है । इसके चलते अंडर ब्रिज से गुजरने वाले राहगीरों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंडरब्रिज से 20 मीटर कि दूरी पर सरकारी अंग्रेजी व देसी शराब दुकान स्थित है। पियक्कड़ शाम ढलते ही अंडर ब्रिज के पास बैठकर शराब पीते नजर आते हैं। मोटरसाइकिल को बीच सड़क पर खड़ा कर देते हैं। जिसके चलते जाम की स्थिति भी बनी रहती है। आम नागरिक अगर शराबियों को मोटरसाइकिल हटाने को कहां जाता हैं तो शराबी उन पर टूट पड़ते हैं। और लड़ाई झगड़ा की नौबत भी आ जाती है। 


सरकारी चकना सेंटर बंद होते ही शराबी सड़क पर पी रहे हैं खुलेआम शराब :- मांढर के सरकारी शराब दुकान में टेंडर समाप्त होते ही 1 अप्रैल से चकना सेंटर बंद हो गई है । जिसका फायदा उठाते ही बड़ी मात्रा शराब दुकान के आसपास अवैध चकना सेंटर खुल गया है । अब शराबी बीच सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करते नजर आते हैं। पानी के पाउच व डिस्पोज़ल को नहर में फेंका जा रहा है। जो पानी में बह कर किसानों के खेतों में पहुंच रहे हैं। ताजुब की बात है कि विधानसभा थाना के पोट्रोलिंग पार्टी 112 के टीम वहीं पर खड़ी रहती है। लेकिन पुलिस वाले खुले आम पी रहे शराबियों को शराब पीने के लिए मना नहीं करते हैं। जिसके चलते शराबी बीच सड़क पर वाहनों को छोड़कर शराब पीते नजर आते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें