
CG : खूंटाघाट डेम में डूबने से इंजीनियर की मौत
बिलासपुर। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र स्थित खूंटाघाट डेम में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां पिकनिक मनाने पहुंचे एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मूलतः मध्यप्रदेश के बालाघाट निवासी और कोरबा में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत विशाल मानकर अपने पांच दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए डेम आया था। खाना बनाने और खाने के बाद सभी दोस्त नहाने के लिए जलाशय में उतरे, लेकिन नहाने के बाद पांच युवक बाहर आ गए जबकि विशाल गहराई में चला गया और बाहर नहीं निकल सका।
दोस्तों ने काफी तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह SDRF टीम ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले विशाल ने पिता से फोन पर कहा था कि वह 15 अगस्त की छुट्टियों में घर आएगा, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।