
CG : ट्रेन में सफर के दौरान युवक की मौत, स्टेशन पर उतारकर कराया अंतिम संस्कार
महाराष्ट्र से असम जा रहे एक युवक की यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दुर्ग के पास हुई, जिसके बाद जीआरपी ने वैधानिक कार्यवाही करते हुए शव और उसके परिचितों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा। यहां शव का पोस्टमार्टम कर बिलासपुर में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, असम निवासी रॉबर्ट संगमा अपने परिचितों के साथ महाराष्ट्र में रसोई का काम करता था। काम खत्म होने के बाद सभी अपने घर लौट रहे थे। उनके पास वेटिंग टिकट थी, लेकिन इधर-उधर समायोजित कर वे कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे। दुर्ग पहुंचने के दौरान रॉबर्ट संगमा की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। उनके साथियों ने तुरंत रेलवे इंक्वायरी नंबर 139 पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर जीआरपी ने बिलासपुर स्टेशन पर ट्रेन से शव को उतारा और जिला अस्पताल की मर्च्युरी में रखवाया। बाद में परिजनों की अनुपस्थिति में उसके परिचितों की मौजूदगी में बिलासपुर में ही मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।