news-details

पिथौरा : शादी कार्यक्रम से वापस जा रहे दोस्तों से तीन लोगों ने की मारपीट

पिथौरा थाना अंतर्गत बिरहापाली से पिलवापाली मार्ग पर शादी कार्यक्रम से वापस जा रहे दोस्तों से तीन लोगों ने मिलकर मारपीट की, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ग्राम मेमरा निवासी गणेश यादव ने बताया कि 23 अप्रैल 2025 को वह अपने फूफा हिरालाल यादव के गांव कौडियापारा पिलवापाली गया था, जहां सरपंच के घर शादी कार्यक्रम से उसके दोस्त योगेश बरिहा, त्रिलोक बरिहा, बिहारी बरीहा, उत्तम बरिहा एवं उत्तर बरिहा वापस बिरहाडीपा से पिलवापाली जाने के रास्ता में महुआ पेड़ के पास रात्रि करीब 02 बजे पहुंचे थे जहां पर रितीक ठाकुर, सोमदेव ठाकुर, आशीष चौहान सभी निवासी कौडिया ने गणेश के दोस्त योगेश बरिहा को रोक कर मॉ बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करने लगे, जिन्हे गणेश ने क्यों गाली गलौज कर रहे हो बोला तो रितीक ठाकुर अपने पास रखे स्टील के पाईप,  सोमदेव ठाकुर अपने पास रखे बांस का डंडा एवं आशीष चौहान हाथ में पहने कड़ा से सभी एक राय होकर आज तुम लोगों को जान से मार देंगे कहते हुये धमकी देते हुये मारपीट किये.

मारपीट से सभी को चोटे आई, घटना को त्रिलोक बरिहा, उत्तम बरिहा एवं उत्तरबरिहा बीच बचाव किये है, एवं घटना के संबंध में अपने फूफा‍ हिरालाल यादव को बताकर थाना रिपोर्ट कराने आये.

मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें