
सरायपाली : रोड़ किनारे खड़ी 407 से टकराकर मोटरसायकल चालक की मौत
सागरपाली में 24 अप्रैल 2025 को दोपहर में रोड़ किनारे खड़ी एक 407 से टकराकर मोटरसायकल चालक की मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार हरदा नवागांव थाना बसना निवासी लोकेश साहू उम्र 20 वर्ष 24 अप्रैल 2025 दोपहर 12:30 बजे अपने साथी अनुज दास ऊर्फ अज्जु दास के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GE 3624 से सरायपाली की ओर से वापस अपने घर जा रहा था, तथा सागरपाली लालचंद अग्रवाल के घर के पास वाहन टाटा 407 क्रमांक CG 11 AB 2994 का चालक अपने वाहन को रोड़ के किनारे लापरवाहीपूर्वक बिना सांकेतिक चिन्ह के नो पार्किंग जगह में खडी किया था, जिसमे मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GE 3624 का चालक लोकेश साहू के द्वारा पीछे से टकरा कर एक्सीडेन्ट हो गया जिससे लोकेश के चेहरे में चोट लगने से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली लेकर गये। जहां डाक्टर द्वारा लोकेश साहू को मृत घोषित कर दिया गया, तथा पीछे बैठे अनुज दास ऊर्फ अज्जु दास को हाथ एवं शरीर के अन्य भागो में चोट आया है.
मामले में थाना सरायपाली में मर्ग क्रमांक 33/25 धारा 194 BNSS कायम किया गया। तथा मर्ग जांच पर दोषी वाहन टाटा 407 क्रमांक CG 11 AB 2994 के चालक के विरूद्ध अपराध धारा 281,125(a) 106(1) BNS का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है.