news-details

बसना : ग्राम पंचायत का चुनाव का रिजल्ट देर रात आया।

बसना शहर से लगे ग्राम पंचायत आमापाली में सेतकुमार सिदार ने लगभग 16 वोटो से सरपंच का चुनाव जीता ।

उनके जीतने की खबर पर समूचे ग्रामवासी बधाई देने उनके निवास स्थान पहुंच गए ।

ग्राम पंचायत आमापाली से 7 उम्मीदवार अपना अपना किस्मत आजमा रहे थे जिसमें सेतकुमार सिदार 377 वोट मिला , पदमलोचन बीसी 361 वोट, अलेख मिर्धा 179 वोट, लक्ष्मीप्रसाद 149 वोट, सालिकराम बरीहा 100 वोट, सोमनाथ बरिहा 54 वोट एवं अनील बरिहा 9 वोट प्राप्त किया।

नवनिर्वाचित सरपंच सेतकुमार सिदार स्वागत सम्मान गुलाल और फूलों की माला से किया गया। वही उत्साही यूवको ने आतिशबाजी से माहौल बना दिया।

गौरतलब है कि सेतकुमार सिदार के परिवार से उनके बड़े भैया कपिलाश सिदार भी ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव लड़ चूके हैं जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार सेतकुमार सिदार ने जीत करके पुरे पंचायत में खुशी का माहौल रहा ।

सेतकुमार सिदार ने कहा कि आमापाली पंचायत का ऐसा विकास होगा कि ग्रामीण जन देखते रह जाएंगे। आमापाली पंचायत का जीत को लेकर ने पुरे अंचल में चर्चा का विषय बना हुआ है।




अन्य सम्बंधित खबरें