news-details

मैनेजमेंट ट्रेनी, जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली जॉब, 10वीं से लेकर MBA तक कर सकते हैं आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और कृषि या अकाउंटिंग से जुड़े क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. भारतीय कपास निगम लिमिटेड (Cotton Corporation of India Limited - CCIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी, जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव और जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
Video Player is loading.

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 147 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 24 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

इस अभियान के जरिए जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव के 125 पद, जूनियर असिस्टेंट (लैब) के 2 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी (विपणन) के 10 पद और मैनेजमेंट ट्रेनी (लेखा) के 10 पद भरे जाएंगे.

जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव के लिए उम्मीदवार के पास B.Sc (Agri) की डिग्री होनी चाहिए. सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक जरूरी हैं, जबकि SC/ST/PH वर्ग को 45% अंकों में छूट दी गई है. जूनियर असिस्टेंट (कपास परीक्षण प्रयोगशाला) पद के लिए इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंटेशन में डिप्लोमा मांगा गया है.

मैनेजमेंट ट्रेनी (विपणन) के लिए एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट या संबंधित क्षेत्र में MBA डिग्री जरूरी है. मैनेजमेंट ट्रेनी (लेखा) पद के लिए CA या CMA की डिग्री होना जरूरी है.

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. वहीं, SC/ST को 5 साल और OBC को 3 साल की छूट मिलेगी.

इच्छुक उम्मीदवार cotcorp.org.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले पूरी अधिसूचना ध्यान से पढ़ना जरूरी है ताकि पात्रता और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी समय रहते मिल सके.


अन्य सम्बंधित खबरें