news-details

ब्रेकिंग : अब टीवी चैनलों में नहीं बजेगा खतरे का सायरन, भारत सरकार ने लगाई रोक

डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने टीवी चैनलों को ब्रेकिंग न्यूज में रेड सायरन बजाने से मना किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि TV चैनलों पर बार-बार खतरे के सायरन न बजाएं। क्योंकि यदि कभी असली सायरन बज गया तो लोग इसे भी टीवी का सायरन समझ कर उनकी जो सुरक्षा के कदम उठाने हैं, वह उठा नहीं पाएंगे।


अन्य सम्बंधित खबरें