news-details

पीएम श्री सेजेस बसना में लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न : पालकों ने प्रक्रिया की सराहना की

पीएम श्री सेजेस, बसना में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए नवीन प्रवेश की प्रक्रिया शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। लॉटरी पद्धति से चयन की यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी वातावरण में संपन्न की गई, जिसे उपस्थित पालकों व अधिकारियों ने सराहना की।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री के.के. पुरोहित के मार्गदर्शन में संपूर्ण लॉटरी प्रक्रिया निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से पूरी की गई।

लॉटरी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे, विकासखंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा,SMDC अध्यक्ष एल.एन.भोई एवं सदस्य ,शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला बसना के प्राचार्य एस.के. पटेल चयन हेतु गठित ब्लॉक की टीम एवं बड़ी संख्या में पालकगण भी उपस्थित थे।

पालकों की उपस्थिति में हुई इस पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया में कक्षा पहली हेतु 50 सीटों, कक्षा चौथी हेतु 1 सीट एवं कक्षा सातवीं हेतु 1 सीट के लिए विद्यार्थीयो का चयन किया गया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान हर वर्ष की तरह निष्पक्षता व पारदर्शिता बनाए रखने हेतु विशेष ध्यान दिया गया, जिससे पालकों ने प्राचार्य पुरोहित एवं लाटरी प्रक्रिया में सम्मिलित शिक्षकों की खूब सराहना करते हुए हर्ष व्यक्त किया।

चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई है। सभी चयनित विद्यार्थियों को दिनांक 15 मई 2025 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रवेश सुनिश्चित करना अनिवार्य है। 

विद्यालय परिवार एवं उपस्थित प्रभारी अधिकारीयो द्वारा चयनित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की गई हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें