
महासमुंद : पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा— जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने राज्य सरकार मना रही सुशासन तिहार
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय महासमुंद जिले के दौरे पर शुक्रवार शाम पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी को पता है कि जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसका तीसरा चरण 5 मई से प्रारंभ हो चुका है, जो 31 मई तक चलेगा।मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि इस दौरान वे स्वयं, उनके मंत्रीगण, सांसद, विधायक समाधान शिविरों में भाग ले रहे है और कई स्थानों पर औचक निरीक्षण भी कर रहे है। स्कूलों और अस्पतालों में भी जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ को व्यापक लाभ मिलेगा।
इस दौरान जिला प्रभारी एवं खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल,महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी,महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, राजिम विधायक रोहित साहू,छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर,पूर्व विधायक विमल चोपड़ा उपस्थित रहे।
वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री साय ने बताया कि समाधान शिविर में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बलदाकछार गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर जाना कि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें वास्तविक रूप में मिल रहा है या नहीं।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रदेश की 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र की स्थापना की गई है। पूरे प्रदेश में अगले छह माह में 5000 और एक वर्ष में 11,000 से अधिक पंचायतों में ये सेवा केंद्र खोले जाएंगे। इसी के अंतर्गत समाधान शिविर में पहुंचे साय ने बलदाकछार अटल डिजिटल सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया,जिससे ग्रामीण नागरिकों को अपनी पंचायत में ही आवश्यक सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे समय की बचत होगी और अनावश्यक भागदौड़ से छुटकारा मिलेगा।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि इसके बाद गरियाबंद जिले के मड़ेली गांव में समाधान शिविर में शामिल हुए। वहां उन्होंने ग्राम पंचायत मड़ेली में एक अत्याधुनिक 132 केवी विद्युत सब-स्टेशन और उससे जुड़ी लाइन की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए 75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे आसपास के गांवों को स्थायी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राजिम से छुरा (बेलटुकरी होते हुए) सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए 147 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है, जिससे आवागमन बेहतर होगा और क्षेत्रीय विकास, व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि उन्होंने महासमुंद जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल को स्वच्छ और सुव्यवस्थित पाया तथा जिस पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं हैं, जिन्हें जल्द ही हल कर लिया जाएगा।पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सभी जिलों का प्रदर्शन अच्छा है। उन्होंने बताया कि अधिकतर समस्याओं का समाधान जिला कलेक्टर स्तर पर ही हो रहा है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली में सुधार देखने को मिल रहा है।प्रेस वार्ता में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें