news-details

सिकासेर जलाशय से महासमुंद के खेतों को मिलेगा पानी

सुशासन तिहार के तृतीय चरण अंतर्गत आज महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खट्टी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल हुए। श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारम्भ किया। 

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर, जनपद सदस्य पुष्पा ध्रुव, सरपंचगण, एसडीएम हरिशंकर पैकरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। विधायक सिन्हा एवं अतिथियों ने सर्वप्रथम विभागीय स्टॉल का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली एवं हितग्राहियों से भी बातचीत की। संबंधित विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। इस शिविर में 13 ग्राम पंचायतों के नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। शिविर में 6428 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका निराकरण किया गया।

इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने ग्रामीण जनों को महासमुंद क्षेत्र में हुए विभिन्न विकास कार्यां से अवगत कराया। विधायक सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत अपने वादों को धरातल पर उतारते हुए जनता के विश्वास को मजबूती दे रहे हैं। उन्होंने शिविर में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि अधिकारियों के प्रयास से आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लें और निर्धारित समय सीमा में समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विष्णु के सुशासन में जनता की हर मांग पूरी की जाएगी। सभी योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार अवश्य उठाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नागरिकों के द्वारा दिए गए आवेदनों का निराकरण अवश्य होगा। इस अवसर पर उन्होंने 13 ग्राम पंचायतों में स्वीकृत विकास के अनेक कार्यां की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की हर मांग प्राथमिकता के साथ पूरी की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि ग्राम खट्टी में महतारी सदन का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा महतारी वंदन योजना का लाभ जिले के लाखों महिलाओं को मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि “महतारी वंदन योजना” के अंतर्गत अनेक नवविवाहित माताओं और बहनों का नाम अभी तक नहीं जुड़ पाया है, जिसे शीघ्र जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, ताकि सभी पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकें। अब कोई भी घर कच्चा और खपरैल का नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ऐसे आवासों को पक्का घर बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सिकासेर जलाशय गरियाबंद के अतिरिक्त पानी को महासमुंद अंचल में सिंचाई हेतु पहुंचाने के लिए कार्य प्रारम्भ हो गया है। इससे बागबाहरा एवं महासमुंद ब्लॉक के अलावा पिथौरा ब्लॉक के जोंक नदी के तट तक एवं जोंक नदी में परसवानी बैराज से आगे पानी ले जाया सकेगा। जिससे लाखो एकड़ में सिंचाई हो सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नहरों की मरम्मत और रख रखाव के लिए लाइनिंग कार्य के लिए लाखों रूपए की राशि स्वीकृत की जा रही है। जिससे टेल एरिया तक पानी आसानी से पहुंच सकेगा। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पा ध्रुव एवं सरपंच खट्टी श्रीमती अनिता मोती मेहरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

शिविर में मंडल अध्यक्ष दिग्विजय साहू, योगेश्वर चंद्राकर, किशनु यादव, राजू मिर्धा, माखन सिन्हा, बोरियाझर सरपंच, रूखमणी भोई, बकमा सरपंच कृष्ण कुमार साहू, कोसरंगी सरपंच सुरेश कुमार साहू, शेर सरपंच अनिता साहू, मांगरा सरपंच रिखीराम साहू, मोरधा सरपंच चम्पेश्वरी साहू, झालखम्हरिया सरपंच अनेश्वरी चंद्राकर, उमरदा सरपंच जयसुधा चंद्राकर, धनसुली सरपंच कोमल, परसदा ख सरपंच मिथलेश कुमार सिन्हा, लभराकला सरपंच गीता एवं कनेकेरा सरपंच खेमीन देवदास, लोकेश साहू, संदीप घोष, राजू यादव, रमेश शर्मा उपस्थित थे।

समाधान शिविर में 06 हितग्राहियों को प्राथमिकता राशन कार्ड, 09 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, 02 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 03 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री अभिनंदन स्वीकृति पत्र, झालखम्हरिया के 09 कमार हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र एवं 02 लोगों को मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपा गया। इसी तरह समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृत पत्र, मत्स्य विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को जाल का वितरण एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा जागृति महिला स्व सहायता समूह एवं उन्नति महिला स्व सहायता समूह को पौधे का वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 27 समाधान शिविर का आयोजन हुआ है। जिसमें नगरीय निकाय में 04 एवं जनपद पंचायत अंतर्गत 23 शिविर आयोजित हुआ है। मंगलवार 20 मई को समाधान शिविर का आयोजना बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम गढ़फुलझर प्राथमिक शाला, नगर पंचायत बसना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 03 मंगल भवन में एवं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 पिथौरा शहीद भगतसिंह खेल मैदान में होगा। इसी तरह 21 मई को नगरपालिका महासमुंद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार, महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली पूर्व माध्यमिक शाला, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सपोस गुरूघासीदास खेल मैदान में समाधान शिविर का आयेजन होगा। 22 मई को सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगनीपाली माध्यमिक शाला तथा 23 मई को नगर पालिका परिषद सरायपाली कार्यालय परिसर में, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बुन्देली पूर्व माध्यमिक शाला भवन, बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भूकेल स्वामी आत्मानंद स्कूल, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडरीदादर एवं महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत झलप हाई स्कूल में शिविर आयोजित किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें