
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में मिली ओडिशा के फार्मासिस्ट की लाश, टेप से बंधे थे हाथ व मुंह
ग्रामीण क्षेत्रों में घर जाकर ईलाज करने वाले ओडिशा के एक फार्मासिस्ट की लाश छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र में मिली है.
आपको बता दें कि 09 मई 2025 को शाम 17:10 बजे पुलिस को ग्राम टोंगोपानी अमरैय्या खार के पास आत्माराम पाडे के खेत में मेड़ किनारे एक अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 35 वर्ष के शव पड़े होने की सुचना मिली थी.
शव खेत में पड़ा हुआ था, जिसके दोनों हाथ पीछे की तरफ झिल्ली टेप से बंधे थे एवं मुंह भी टेप से बंधा हुआ था. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, जिसमे घटनास्थल कसेकेरा से बागबाहरा जाने वाला पक्की सड़क से लगभग 400 मीटर दक्षिण दिशा आत्माराम पाडे के खेत में अज्ञात मृतक का शव पड़ा हुआ था.
मामले की प्रथम दृष्टया से मृत्यु का कारण हत्या होना प्रतीत हो रहा था, जिससे बाद पुलिस ने साक्ष्य संकलन हेतू वैज्ञानिक अधिकारी फॉरेसिंक मोबाईल यूनिट महासमुंद को घटनास्थल बुलाया, घटनास्थल का विडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी कराया गया.
फॉरेसिंक अधिकारी के द्वारा घटनास्थल एवं शव का निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य संकलित किया, मृतक अज्ञात पुरूष के चेहरे में बंधे टेप को काटकर हटाया गया, तथा आसपास उपस्थित लोगों से अज्ञात मृतक के संबंध में जानकारी चाही गई, जिन्होंने मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया.
इसके बाद अज्ञात मृतक के शव की पहचान हेतू जिले के समस्त थानों एवं समीपस्थ राज्य ओडिशा के निकट के थानों में मृतक की फोटो भेजकर गुम इंसान से मिलान करने हेतू कहा गया, इसपर 10 मई 2025 को थाना नुआपाडा ओडिशा से सूचना मिली कि दिनांक 08 मई 2025 को शाम के समय शिवशक्ति नगर नुआपाडा ओडिशा निवासी मानस रंजन त्रिपाठी पिता मनबोध त्रिपाठी उम्र लगभग 35 वर्ष गुमशदा है. जिसकी सूचना गुमशुदा के पिता के द्वारा 09 मई 2025 को थाना नुआपाड़ा में आकर दर्ज की गई थी.
इसके बाद पुलिस ने मृतक की पहचान हेतू परिजनों को CHC बागबाहरा तलब किया, जो कि अज्ञात मृतक के शव को देखकर अज्ञात मृतक की पहचान मानस रंजन त्रिपाठी पिता मनबोध त्रिपाठी उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी शिवशक्ति नगर नुआपड़ा ओडिशा के रूप में की.
परिजनों द्वारा बताया गया कि मानस रंजन त्रिपाठी फार्मेसी की पढाई किया था, तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किसी व्यक्ति को ईलाज की आवश्यकता होने पर घर जाकर ईलाज कर देता था, मानस का विवाह 23 अप्रैल 2025 को पिथौरा में हुआ था, इसके बाद 08 मई 2025 की शाम वह अपने टीवीएस मोटरसायकल क्रमांक OD 26 A2064 से दवाईयों को अपने बैग में रखकर ईलाज करने हेतू ग्राम मौहाभांठा, साल्हेभांठा गया था. और रात्रि लगभग 08.00 बजे के बाद मानस का मोबाईल बंद हो गया.
इसके बाद परिजनों द्वारा मानस की तलाश आसपास किया गया परंतु ना मिलने पर अगले दिन थाना नुआपाड़ा ओडिशा में जाकर गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
बताया गया कि मानस की मृत्यु हत्या करने से होना प्रतीत होती है, मृत्यु का प्रथम दृष्टया रिपोर्ट के आधार पर दम घुटने से होना बताया गया. भौतिक साक्ष्यों के आधार पर अब तक की जांच में प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मृतक की हत्या कर शव को छुपा देने क उददेश्य से सुनसान जगह पर फेंक दिया गया है.
घटना पर पुलिस ने धारा 103(1),238 क BNS अंतर्गत अपराध घटित होना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है.