news-details

बसना : खेमड़ा ओवरब्रीज के ऊपर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार.

बसना पुलिस ने 18 फरवरी 2025 को मुखबिर की सुचना पर खेमड़ा ओवरब्रीज के ऊपर एनएच 53 रोड बसना में आरोपी माधव रात्रे पिता लक्ष्मण रात्रे उम्र 31 साल निवासी सावित्रीपुर थाना सांकरा,  के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर एक सफेद रंग पांच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी हुई करीबन 04 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 800 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया.




अन्य सम्बंधित खबरें