![news-details](/Content/News/202521133471000017202521133471000007.jpg)
बसना और सरायपाली निर्वाचन क्षेत्र में लोग उत्साह से मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत बसना और सरायपाली विकासखंड के मतदान केंद्रों में लोग उत्साह से मतदान देने पहुंच रहे हैं। बसना विकास खंड के रिटर्निंग अधिकारी सुश्री ममता ठाकुर ने बताया कि मतदान देने के लिए लोगों में उत्साह बना हुआ है। दिव्यांगो के लिए व्हील चेयर की व्यस्था की गई है। सभी केंद्रों में छांव,बिजली,पानी आदि की व्यवस्था की गई है ।
कई मतदान केंद्रों में लंबी लाइन लगी है । सुबह 9 बजे तक दोनों विकासखंड में कुल 10.02 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिसमें पुरुष 10.09 और महिला 9.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अन्य सम्बंधित खबरें