news-details

तेन्दुकोना : मारपीट, मामला दर्ज.

तेन्दुकोना का निवासी दिनेश कुमार अग्रवाल ने ग्राम समति अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत चुनाव के दरम्यान एक व्यक्ति किसी बुजुर्ग महिला को मनीष अग्रवाल,  साल्हेभाठा से गली से लाके मेन रोड में छोड़ दिया। जिसको देखकर आनंद अग्रवाल मां बहन की गाली देने लगा और धमकी में बोला अपनी बेटी बहन को रोड में सुला दो, वोटर आयेंगे, उनका बलात्कार करके वोट डालने जायेंगे. जिसे सुनकर दिनेश और उसका भाई कैलाश उनको समझाये‍ कि बेटी बहन के लिये ऐसा मत बोलो उसके बाद (ईश्वर अग्रवाल, राजप्रकाश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अरविंद, प्रदीप) ये सब मिलकर दिनेश के साथ मारपीट व पटककर मारने लगे जिसमें उन्हें गंभीर चोटे आयी है, बीच बचाव करने आये राजकुमार, उज्जवल अग्रवाल को भी चोटें आयी है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 191(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें