news-details

Realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन पर मिला रहा 2 हजार का डिस्काउंट, आज से शुरू होगी पहली सेल

Realme ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Realme P3 Pro 5G मार्केट में उतारा है। रियलमी का यह फोन पिछले साल लॉन्च किए Realme P2 Pro स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज, 25 फरवरी से शुरू होनी है। इस आर्टिकल में हम आपको Realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन की सेल प्राइस, ऑफर्स, और इसके फीचर्स को लेकर डिटेल में जानकारी देंगे।

Realme P3 Pro 5G : कीमत और ऑफर्स
Realme P3 Pro स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज के साथ 23,999 रुपये की कीमत में आता है। सेल के दौरान रियलमीके इस फोन को 2000 रुपये कम यानी 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

इस स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट्स की कीमत हम आपको नीचे बता रहे हैं।Realme P3 Pro स्मार्टफोन को Saturn Brown, Galaxy Purple और Nebula Glow कलर में खरीदा जा सकता है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन पर कंपनी 2,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके साथ ही ग्राहक 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर का भी बेनिफिट ले सकते हैं। इस स्मार्टफोन को 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

Realme P3 Pro स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस फोन के साथ कंपनी Realme P3x 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था, जिसकी सेल 28 फरवरी से शुरू होगी।

डिस्प्ले: इस फोन में 6.83-इंच का 1.5K (2800×1472 pixels) क्वाड-कर्वड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी ब्राइटनेस 1500 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

प्रोसेसर: रियलमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है।

कैमरा: इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX896 है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके साथ फोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 16MP का Sony IMX480 का कैमरा दिया गया है।

बैटरी: रियलमी के इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 80W SUPERVOOC चार्ज सपोर्ट करता है।

सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स: रियलमी का यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित realme UI 6.0 पर रन करता है। इस फोन के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें IP66, IP68, IP69 रेटिंग, AI Erase 2.0, AI Reflection Remover, AI Snap Mode, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, सर्कल टू सर्च जैसे कई दमदार फीचर्स मिलेंगे।

यहाँ फ्लिप्कार्ट लिंक





अन्य सम्बंधित खबरें