news-details

महासमुंद : बिजली करेंट लगने से गंभीर रूप से घायल युवक की मौत.

झलप. कोलपदर फीडर उल्बा, कछारडीह में बिजली फाल्ट था सुधार कार्य बिजली कर्मचारी निकला था लेकिन बिजली कर्मचारी खुद सुधार करने के बजाय वाहन चालक को बिजली खंभा में चढ़ाना मौत का कारण बना.

वही दो जगह बिजली खंभा में तार गुजरा था जहां सुधार करना था, जहाँ का बिजली बंद नही किया था. तथा दूसरा खंभा का बिजली बंद कर दिया था वही मौत का कारण है.

चार दिन पूर्व उक्त युवक बिजली करेंट लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसका इलाज रायपुर में चल रहा था आज युवक ने दम तोड़ दिया।

युवक चार पांच माह पूर्व संविदा में चालक के रूप में कार्यरत था

भागी साहू की मौत से आस पास शोक की लहर..

मृतक युवक समाजिक कार्य करता और कांग्रेस से जुड़ा कार्यकर्ता भी था साथ साथ युवाओं के दिल मे युवक बस भी गया था अब युवक की मौत की खबर सुनकर युवाओ के आंसू बहने लगे है।





अन्य सम्बंधित खबरें