news-details

Lenovo IdeaPad Slim 5 हुआ भारत में लॉन्च, जाने क्या है कीमत और फीचर्स

Lenovo laptop : Lenovo IdeaPad Slim 5 को भारत में AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर के साथ अपग्रेड किया गया है और अब ये बिक्री के लिए उपलब्ध है। यूजर्स लैपटॉप पर 14 और 16 इंच डिस्प्ले ऑप्शन्स के बीच सेलेक्ट कर सकते हैं, इस लैपटॉप में घंटों चलने वाली 60Wh की बैटरी दी गई है। इसमें 2.8के रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, नए लैपटॉप में Ryzen AI 300 सीरीज के प्रोसेसर, 32GB रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Lenovo IdeaPad Slim 5 के फीचर्स

Lenovo IdeaPad Slim 5 भारतीय बाजार में दो स्क्रीन साइज 14 इंच और 16 इंच में आता है। इन दोनों स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz, एनटीएसई 45 प्रतिशत है। दोनों में टच का सपोर्ट नहीं मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए नए लैपटॉप में 5.0GHz वाला AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर, 32GB DDR5 रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

लेनोवो का नया लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 1080P FHD IR वेबकैम और दो माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसमें बैकलिट कीबोर्ड मिलता है। इसकी बैटरी 60Wh की है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 2 यूएसबी टाईप-सी, डिस्प्ले पोर्ट, यूएसबी टाईप-ए, एचडीएमआई, ऑडियो जैक, ब्लूटूथ और वाईफाई मिलता है।

अन्य डिटेल

इस लैपटॉप के साथ CTO (Custom to Order) की सुविधा मिलती है। यानी कि ग्राहक इसकी रैम, स्टोरेज और सॉफ्टवेयर को अपने हिसाब से कस्टामाइज करा सकते हैं। इसके साथ लेनोवो प्रीमियम केयर भी मिलेगी।

कितनी है कीमत

लेनोवो आइडियापैड स्लिम 5 की कीमत 91,990 रुपये से शुरू होती है। यह Luna Grey और Cosmic Blue कलर में उपलब्ध है। इस लैपटॉप को ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

पिछले साल लॉन्च हुआ यह लैपटॉप

टेक कंपनी लेनोवो ने पिछले साल यानी 2024 में Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) लैपटॉप को लॉन्च किया था। इस लैपटॉप की कीमत 1,37,270 रुपये तय की गई है। थिंकपैड टी14एस में 14 इंच का IPS टच डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 1920 x 1200 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है।

इसका रिफ्रेश रेट 60hz है। इसमें विंडोज 11 के साथ-साथ AMD Ryzen AI 7 PRO 360 चिप, 64GB तक रैम और एसएसडी स्टोरेज तक दी गई है।





अन्य सम्बंधित खबरें