news-details

एयर होस्टेस कैसे बने, कैसे बनाएं करियर कौन सा करें कोर्स.... पढ़ें हर डिटेल

Career Tips : हजारों लड़कियों के ख्वाब एयर होस्टेस बनने के हैं. एयर होस्टेस न सिर्फ करियर के साथ सैलरी के लिहाज से भी एक शानदार जॉब है. एविएशन इंडस्ट्री ग्रो करने के साथ एयर होस्टेस की मांग भी बढ़ रही है. आज हम बताने जा रहे हैं कि एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना होता है. एयर होस्टेस बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए और सैलरी कितनी मिलती है. यहां सब कुछ बताएंगे.


कौन बन सकता है एयर होस्टेस

एयर होस्टेस बनने के लिए सबसे पहले तो कम से कम इंटरमीडिएट पास होना चाहिए या एविएशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, बाकायदा एयर होस्टेस ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग लिया होना चाहिए. 

एयर होस्टेस बनने के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड भी निर्धारित है. कैंडिडेट की लंबाई कम से कम पांच फीट 2 इंच होनी चाहिए. फिजिकली फिट होना भी जरूरी है. उम्र 17 से 26 साल के बीच होनी चाहिए. साथ में आवेदन के समय अविवाहित होना चाहिए.


एयर होस्टेस पद पर भर्ती के लिए एयरलाइंस विज्ञापन निकालती हैं. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है.

एयर होस्टेस बनने के लिए कर सकती हैं ये कोर्स

एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफिकेट, डिग्री या डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है. ये कोर्स 12वीं के बाद किए जा सकते हैं. सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स अवधि छह महीने से लेकर एक साल तक की हो सकती है. जबकि डिग्री कोर्स तीन से चार साल का होता है.

एयर होस्टेस को कितनी मिलती है सैलरी

एक फ्रेशर एयर होस्टेस को शुरुआत में चार से औसतन पांच लाख सालाना तक सैलरी मिलती है. लेकिन एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ यह 13 से 15 लाख तक पहुंच जाती है.

एयर होस्टेस की जिम्मेदारियां

– पैसेंजर्स का स्वागत करना, प्री फ्लाइट ब्रीफिंग में उन्हें सीट पर बैठने के लिए गाइड करना
– फ्लाइट के दौरान पैसेंजर्स के सवालों के जवाब देना
-पैसेंजर्स को खाना-पानी देना
-फ्लाइट रिपोर्ट तैयार करना
-जरूरत पड़ने पर पैसेंजर्स को मेडिकल केयर प्रोवाइड करना
-पैसेंजर्स को सेफ्टी प्रोसीजर के बारे में निर्देश देना





अन्य सम्बंधित खबरें