news-details

रायगढ़ : जोबी महाविद्यालय में फेयरवेल पार्टी, यादों की महफिल में झूमे उठे विद्यार्थी

जोबी कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में शाही स्वागत और विदाई – नई ऊर्जा और उम्मीदों का संचार।

शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी में फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए शनिवार दिनांक 8 मार्च 2025 को आयोजित की गई फेयरवेल पार्टी एक अविस्मरणीय यादगार साबित हुई। शानदार समारोह में विद्यार्थियों ने डांस, गाना और मस्ती का भरपूर आनंद लिया, जिससे सभी की यादें ताज़ा हो गईं।

आरंभ, अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के सत्कार से हुआ, जहाँ सहायक प्राध्यापकगणों की अगुआई में जूनियर विद्यार्थियों ने उनके सम्मान में एक अद्भुत स्वागत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग नृत्य और गीत थे। जिनके ताल-मेल और जुगलबंदी ने सभी का मन मोह लिया। बढ़ते क्रम में सहायक प्राध्यापक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी वासुदेव प्रसाद पटेल ने अंतिम वर्ष के चुनिंदा विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन से अर्जित की गई उपलब्धियां के बारे में बताते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस बीच, वरिष्ठ विद्यार्थियों ने भी मंच पर अपने अनुभवों को साझा किया। बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा नेहा राठिया ने अपने तीन वर्षों के संघर्ष और उपलब्धियों की कहानी बताई, तो छात्र पुष्पराज और छात्रा पूर्णिमा ने अपने दोस्तों और शिक्षकों के साथ बिताए गए सुनहरे पलों का ज़िक्र किया। ये पल सभी के दिलों को छू गए और आंखों में नमी ले आए। इस समारोह में सीनियर्स के समर्पण से अलंकृत महाविद्यालय की उपलब्धियों का भी जूनियर्स को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण स्थान रहा। सहायक प्राध्यापक सुरेंद्र पाल दर्शन ने बताया कि बीते वर्षों में महाविद्यालय ने शैक्षणिक, खेल-कूद, सांस्कृतिक आयोजन और एनएसएस गतिविधियों के क्षेत्र में अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया और जिला ही नहीं अपितु राज्य स्तर पर भी पुरस्कार अर्जन कर पहचान बनाई है। जो महाविद्यालय के गर्व का कारण बनीं।

समापन सत्र में अतिथि व्याख्याता किशोर साहू, रितेश राठौर, राम नारायण जांगड़े और रेवती राठिया सहित कर्मचारी मोहन सारथी ने सामूहिक रूप से विद्यार्थियों के साथ फोटो सेशन का सेल्फी अभियान चलाया, जहाँ सभी ने इन यादगार पलों का भरपूर आनंद लिया। दिलों में एक सकारात्मक उम्मीद और ऊर्जा भर दी, जिससे वे भविष्य की नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो गए। इस प्रकार, जोबी महाविद्यालय की यह फेयरवेल पार्टी एक यादगार और प्रेरणादायक आयोजन साबित हुई।





अन्य सम्बंधित खबरें