
कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दी से बुक कर लीजिए....1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी क्रेटा, i10, वेन्यू समेत हुंडई की ये गाड़ी
अगर आप हुंडई की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दी से बुक कर लीजिए। जी हां, क्योंकि अप्रैल 2025 से हुंडई अपनी गाड़ियों के दाम 3% तक बढ़ाने जा रही है। कंपनी इस मूल्य वृद्धि की वजह इनपुट कॉस्ट, कच्चे माल की बढ़ती कीमत और बढ़ती ऑपरेशनल कॉस्ट बता रही है। अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
क्यों बढ़ रही हैं हुंडई कारों की कीमतें?
हुंडई ने बताया कि वह बढ़ती लागत को ग्राहकों पर न्यूनतम असर के साथ संभालने की कोशिश कर रही है। लेकिन, लगातार बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्चों के कारण, कंपनी को मजबूरन कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं।
किन गाड़ियों पर पड़ेगा असर?
हुंडई की ग्रैंड i10 (Grand i10), एक्सटर (Exter), वेन्यू (Venue), क्रेटा (Creta), अल्काजार (Alcazar), टुक्सन (Tucson), आयनिक 5 (Ioniq 5) जैसी लोकप्रिय कारें अब महंगी हो जाएंगी। खासकर हाल ही में लॉन्च हुई क्रेटा ईवी (Creta EV) की कीमत में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
हुंडई के COO का बयान
हुंडई मोटर इंडिया के COO तरुण गर्ग ने कहा कि हम ग्राहकों पर कीमत बढ़ने का असर कम से कम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, बढ़ती लागत के कारण अप्रैल 2025 से एक हल्का प्राइस एडजस्टमेंट जरूरी हो गया है।
कौन-कौन सी कंपनियां बढ़ा रही हैं दाम?
हुंडई से पहले टाटा मोटर्स (Tata Motors), मारुति सुजुकी और किआ (Kia) जैसी कंपनियों ने भी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी।
क्या करें ग्राहक?
अगर आप हुंडई की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो मार्च 2025 से पहले खरीदारी कर लें, ताकि बढ़ती कीमतों से बचा जा सके।