news-details

सरायपाली : गायत्री शक्तिपीठ में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में देश भर के स्कूलों एवं कॉलेजों में पिछले 32 वर्षों से 11 भाषाओं में आयोजित होने वाले "भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा" 2024 - 25 का जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह गायत्री शक्तिपीठ सरायपाली में आयोजित हुआ। 

मुख्य अतिथि प्रशांत जी. राहटे प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित मेश्राम वरिष्ठ ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ महासमुंद द्वारा किया गया।विशिष्ट अतिथि प्रकाश चंद्र मांझी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली, मनीषा देवांगन अतिरिक्त तहसीलदार सरायपाली, हीरालाल साहू जिला संगठन प्रभारी महासमुंद, देवचंद नायक जिला सह समन्वयक महासमुंद, पी.आर.पटेल पी जी टी रसायन शास्त्र जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली,एल. के. दास पी जी टी अंग्रेजी जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली,भारत साहू जिला संयोजक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा महासमुंद,आशीष साहू जिला समन्वयक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा महासमुंद, नरेश साहू जिला समन्वयक युवा प्रकोष्ठ महासमुंद उपस्थित थे। 

मां गायत्री की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला संयोजक भारत साहू द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 - 25 के परिपेक्ष में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जानकारी दी गई। इस वर्ष आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 325 संस्थाओं से 11000 प्रशिक्षार्थी शामिल हुए। कक्षा पांचवी से महाविद्यालय स्तर तक सभी 9 वर्गों में जिले एवं ब्लॉक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मोमेंटो पुरस्कार राशि एवं आकर्षक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सरायपाली अध्यक्ष सरस्वती चंद्र कुमार पटेल द्वारा सभी बच्चों को मेटल पानी बोतल प्रदान किया गया तथा नगर के युवा समाजसेवी मनोज अग्रवाल, मनोज जैन,लक्ष्मी नारायण अग्रवाल द्वारा सभी बच्चों को स्टेशनरी सेट प्रदान किया गया। 

जिले में सर्वाधिक 98 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही अर्पिता भोई कक्षा 12 वीं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भुथिया को पटवारी संघ सरायपाली गजेंद्र नायक द्वारा ₹1000 प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। तत्पश्चात भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के ब्लॉक संयोजकों को मोमेंटो एवं गायत्री मंत्र चादर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल जोगनीपाली के संचालक जन्मजय नायक के निर्देशन में जोशीला देशभक्ति आधारित दीप नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। उद्बोधन की कड़ी में सुश्री मनीषा देवांगन द्वारा बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति के गुरु बताए गए।प्रकाश चंद्र मांझी द्वारा पुरस्कृत बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कर संस्कार युक्त जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए आयोजन समिति को साधुवाद दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत जी. राहटे द्वारा अपने सारगर्भित उद्बोधन में संस्कार के महत्व को युवा और वायु की समानता से जोड़ते हुए युवाओं में आ रही विकृति पर कटाक्ष किया। नशा मुक्ति हेतु संकल्प दिलाया गया। विभिन्न शालाओं से आए संस्था प्रमुखों,परीक्षा प्रभारी को प्रशस्ति पत्र एवं प्रेरक साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में भारी संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं पालकगण, जिले भर से आए ब्लॉक संयोजक,गायत्री परिजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में सी.एल.पुहूप, कन्हैया लाल पटेल, परिव्राजक फूलचंद बरिहा, डॉ.दीपक ठेठवार, डॉ. मनोहर सराफ, तरुण कुमार सतपथी, मंगला यादव, छोटेलाल नायक, वीरालाल सिदार, नेहरू लाल पटेल,शालिक राम पटेल राजकुमारी साहू,सरिता साहू, रीना देवता,मालिक राम पटेल, प्रकाश ठेठवार,माधुरी पटेल, रंजन बारीक,शैलेंद्र कुमार नायक, धर्मेंद्र चौधरी (फौजी) जन्मजय नायक,लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, दिलीप प्रधान, भोजराज बारीक, देव कुमार, नीलम ठेठवार,प्रदीप पटेल, घनश्याम दीप का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन राजाराम पटेल शिक्षक एवं ज्योति कुमार ठेठवार ब्लॉक संयोजक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सरायपाली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।उक्त जानकारी संस्कृति ज्ञान परीक्षा के मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दिया।





अन्य सम्बंधित खबरें