
सरायपाली : बहेरापाली में सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम की हुई चोरी.
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरापाली के एक घर से चोरी होने की घटना सामने आई है, जिसमे चोर ने द्वारा घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम एवं एक नग मोबाइल पार कर दिया.
ग्राम बहेरापाली निवासी उद्धव पटेल ने बताया कि 29 मार्च 2025 को रात्रि वह अपने घर परिवार के साथ खाना खाकर घर के सभी दरवाजा खिडकियों को बंद कर सो गया.
उद्धव ने बताया कि उनके घर में अतिरिक्त कमरा है जहां पर टीन चादर से बने लोहे की आलमारी में सोना से बने जेवरात झुमका एक जोड़ी वजनी लगभग 15 ग्राम पुरानी इस्तेमाली एवं रानी हार वजनी लगभग 45 ग्राम पुरानी इस्तमाली कीमती 60,000 रूपये एवं चांदी का पायल 03 जोड़ी 200 ग्राम, बिछिया 10 जोडी 20 ग्राम, मांग टीका चांदी का 02 जोड़ी 80 ग्राम, पुरानी इस्तेमाली कीमती लगभग 10000 रूपये, एक विवो कम्पनी का पुराना मोबाइल कीमती 2000 रूपये एवं नगदी रकम 25,000 रूपये कुल जुमला 97,000 रूपये को आलमारी से 30 मार्च 2025 के लगभग 01:30 से 02:30 बजे के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर कमरा में लगे ताला को तोड़कर, दो गोदरेज आलमारी में रखे उपरोक्त सोना-चांदी जेवरात व नगदी रकम, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 305-BNS, 331(4)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.