
सरायपाली : शासकीय उच्च प्राथमिक शाला खपरीडीह के उच्च वर्ग शिक्षक नेहरू लाल चौधरी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन
शासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शाला खपरीडीह संकुल केंद्र किसड़ी विकासखंड सरायपाली के प्रांगण में विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नेहरू लाल चौधरी धर्मपत्नी श्यामवती चौधरी, पुत्र महेश कुमार चौधरी, पुत्रवधू तुलसी चौधरी,पुत्री बनिता चौधरी,दामाद मिकेतन पटेल, नवनिर्वाचित सरपंच खपरीडीह त्रिपुरा चित्रसेन बिसी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, नोडल प्राचार्य आर के भोई, व्याख्याता किशोर रथ, व्याख्याता पी के ग्वाल ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र की पूजा अर्चना फूल,नारियल, अगरबत्ती एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का पुष्पहार एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रतिवेदन वाचन सहायक शिक्षक चरण सिंह साहू के द्वारा किया गया।उद्बोधन की कड़ी में प्राचार्य भोई सर ने शिक्षक की कर्तव्य एवं महत्व को बताया। व्याख्याता रथ सर ने शिक्षक को समाज में प्रेरक एवं रोल मॉडल के रूप में होना चाहिए कहा। व्याख्याता पी के ग्वाल ने शिक्षक में कर्तव्यनिष्ठता, ईमानदारी, समयपालन,अनुशासन का गुण होना चाहिए कहा।बीईओ मांझी सर ने अपनी पुरानी बातों को याद करते हुए एक साथ ट्रेनिंग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समस्त दस्तावेज उच्च कार्यालय को भेज दिया गया है तथा सभी सत्वों का भुगतान करने का आश्वासन दिया। चौधरी सर के दामाद मिनकेतन पटेल ने कर्मयोगी के बारे में कविता के माध्यम से बताया। चौधरी सर ने कहा कि मेरा यह जीवन धन्य हो गया कि मुझे सभी बच्चों को पढ़ाने जैसे सेवा का अवसर मिला। ज्ञान दान से बढ़कर संसार में इससे बड़ा दान नहीं है। विद्यालय को यादगार के रूप में भेंट देकर अपने को धन्य समझा।
जीवन यात्रा
जन्म दिनांक 03 मार्च 1963,तीन भाई एक बहन,भाई- बहनों में सबसे कनिष्ठ, प्रारंभिक शिक्षा 1 से 8 मिशन स्कूल कुटेला,हायर सेकेंडरी- आदर्श बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सरायपाली वर्ष 1979,बीटीआई प्रशिक्षण 1987,सहायक शिक्षक के पद पर प्रथम नियुक्ति दिनांक 9 जनवरी 1989,स्नातक पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ स्वाध्यायी 1995,उच्च वर्ग शिक्षक पद पर पदोन्नति 22-09-2009 उच्च प्राथमिक शाला खपरीडीह, स्नातकोत्तर पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर स्वाध्यायी 2010 संस्कृत, संकुल केंद्र किसड़ी में संकुल शैक्षिक समन्वयक पद पर प्रतिनियुक्ति 26-12-2005 (लगभग 19 वर्ष) संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र किसड़ी के पद से त्यागपत्र 05 -11-2024, वर्तमान में उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर कार्यरत सेवानिवृत्ति दिनांक 31-03-2025
शासकीय सेवा का विवरण
प्रथम नियुक्ति दिनांक 09-01- 1989 पद सहायक शिक्षक शास. प्राथ. शाला पथर्री विकासखंड- मैनपुर,जिला- रायपुर से सेवा प्रारंभ कर स्थानांतरण- उच्च प्राथमिक शाला भाठीगढ़, विकासखंड- मैनपुर, जिला- रायपुर, स्थानांतरण- शास.प्राथ. शाला हनुमानडीह,विकासखंड-पिथौरा, जिला- रायपुर,स्थानांतरण- जुलाई 1995 शास.प्राथ.शाला डुमरपाली, विकासखंड- सरायपाली, जिला-रायपुर, स्थानांतरण- सितंबर 2001 उच्च प्राथ. शाला चारभाँठा,वि.खं- सरायपाली, स्थानांतरण 10-10 - 2003 शास.प्राथ. शाला देवलभाँठा, संकुल समन्वयक प्रतिनियुक्ति 31-12-2005 उच्च वर्ग शिक्षक पद पर पदोन्नति 2009,सेवानिवृत्त 31-03-2025 उच्च वर्ग शिक्षक इस प्रकार शासकीय सेवा का सफर रहा। चौधरी जी का स्कूल प्रांगण से बाजे- गाजे के साथ रैली निकाल कर गाँव का भ्रमण किया। ग्रामीणजन,पालक, माताओं ने जगह-जगह तिलक,चंदन, नारियल,अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों का जनसैलाब उन्हें पहुंचाने उनके गृहग्राम कुटेला पहुंचा। गांव पहुंचते ही उनके चहेतों ने भव्य स्वागत कीर्तन, आतिशबाजी के साथ जगह-जगह तिलक, चंदन, पुष्पहार,अंगवस्त्र भेंट कर किया। घर के चौखट पहुंचते ही पारंपरिक रूप से दीया थाली से आरती उतारकर परिवार जनों,ईष्ट मित्रों,शिक्षक समुदाय ने तिलक, चंदन,श्रीफल, अंगवस्त्र, पेन, डायरी भेंट कर स्वागत किया।सभी बंधुओं ने सत्यनारायण प्रसाद ग्रहण किया। प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक शाला के समस्त स्टॉफ, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों,ग्रामवासियों एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।आभार प्रदर्शन प्राथमिक प्रधान पाठक निर्मल पुरोहित ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधान पाठक सुरेंद्र भोई ने किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप एवं योगेश साहू ने दी।