news-details

महासमुंद : 2 दंतैल हाथी का इन क्षेत्रों में विचरण, अलर्ट पर 20 से अधिक गाँव.

वन मंडल महासमुंद के वन परिक्षेत्र महासमुंद में दो हाथियों के विचरण करने को लेकर 20 से भी अधिक गाँव में अलर्ट जारी किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के कर्मचारी डेहराराम यादव तथा वन विकास निगम के चौकीदार अनुज कुमार हाथी मित्र दल महासमुंद द्वारा 11 अप्रैल को 2025 को सुचना जारी कर बताया है कि रात्रि में 2 दंतैल हाथी कक्ष क्रमांक 136 से होते हुए ग्राम छताल के खेत से निकल कर वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 126, 127, 125, जंगल में प्रवेश किया है.

हाथी वर्तमान में कक्ष क्रमांक 127, 56, 55 के जंगल में विचरण कर रहा है, जिसके कक्ष क्रमांक 54, 55, 46, 53, 60, 59, 58 में आगे बढ़ने की संभावना है.

इन गाँव में हाई अलर्ट

वन विभाग द्वारा सतर्क रहने हेतु ग्राम तालाझर, मुडरुमडीह, दालदली, नांदबारुद, सुकुलबाय, केशलडीह, खिरशाली, बंदोरा, रायमुडा, झाखरमुडा, अचनकपुर, फुसेराडीह के आसपास के ग्रामीण को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

यह संभावना जताई गई है कि आज रात्रि में हाथी सिरपुर से फुसेराडीह रोड़ पार कर सकता है. जिसके लिए ग्राम खड़सा, मोहकम, लहंगर, परसाडीह, कुकराडीह, गुडरुडीह, बांसकुडा, बिरबीरा, मालीडीह, तथा पिरदा के ग्रामीण को अलर्ट जारी कर सतर्क रखा गया है.

ग्रामीणों से जंगल न जाने, सतर्क रहने तथा हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सुचना देने की अपील की गई है.


अन्य सम्बंधित खबरें