news-details

महासमुंद : 7.2 लीटर देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार.

महासमुंद पुलिस ने 10 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सुचना पर ग्राम मुढेना चौंक पावर प्लांनट के पास एक व्यक्ति से अवैध शराब जप्त किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी संतोष बंजारे पिता इतवारी बंजारे उम्र 36 साल निवासी वार्ड नं 09 पानी टंकी चौंक के पास ग्राम मुढेना के कब्जे से एक प्लास्टिक सफेद बोरी के अंदर 26 पौवा शोले देशी प्लेन शराब कीमती 2080 रूपये एवं 14 पौवा शोले मसाला देशी शराब कीमती 1400 रूपये प्रत्ये क शीशी में 180 एमएल भरी हुई जुमला शराब 7200 ML जुमला कीमती 3480 रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें