news-details

CG : छत्तीसगढ़ में अगले 7 दिनों तक अंधड़ के साथ बारिश, मौसम में आये बदलाव के कारण गर्मी से राहत

छत्तीसगढ़ में अगले 7 दिनों तक अंधड़ के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. आज शनिवार को भी प्रदेश में तेज हवाओं के साथ गरज चमक और हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं. जिसके चलते अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नही आएगा. इसके बाद अगले दो दिनों तक पारा 2 से 3 डिग्री तक लुढ़केगा।

दरअसल, चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से मौसम में बदलाव हुआ है.  वहीं 14 अप्रैल से बारिश की गतिविधियों में वृद्धि बताई जा रही है. ज्यादातर इलाकों में मौसम में आये बदलाव के कारण भीषण गर्मी से राहत है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को राजनांदगाव जिला 41 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि रायपुर में तापमान 40 डिग्री रहा.


अन्य सम्बंधित खबरें