news-details

महासमुंद : ड्रायवर को काम से हटाने पर ट्रैक्टर मालिक और उसके दामाद से अश्लील गाली गलौच कर मारपीट

महासमुंद के ग्राम बेलसोण्डा में ट्रैक्टर ड्रायवर को काम से हटाने पर उसने ट्रैक्टर मालिक और उसके दामाद से अश्लील गाली गलौच कर जमीन में पटककर मारपीट की जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ग्राम भलेरा थाना आरंग निवासी मोहित तारक ने बताया कि 14 अप्रैल 2025 को वह अपनी पत्नी उमेश्वरी धीवर को अपने ससुराल ग्राम बेलसोण्डा लेने आया था, जहाँ उसके ससुर गंगाराम धीवर को उसका ट्रैक्टर ड्रायवर टिकेश यादव ट्रैक्टर चलाने के कार्य से हटा देने पर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये गला पकड़कर जमीन में पटक दिया, जिसे देख सुनकर मोहित तारक बीच बचाव कर समझाकर टिकेश यादव को वापस अपने घर भेज दिया था.

इसके बाद रात लगभग 08:30 बजे टिकेश यादव अपने तीन अन्ये साथियों को साथ लेकर मोहित के ससुर के घर में जबरदस्ती घुसकर मुझे तुम झगड़ा में बीच बचाव क्यो किये हो बोलते हुये मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मे पहने कड़ा से एवं उनके अन्य तीन साथी हाथ मुक्का से मारपीट किये.

मारपीट से मोहित को चोट आया, घटना में सिर में ज्यादा चोट आकर खुन निकलने से उसे ईलाज हेतु जिला अस्पतताल महासमुंद लेकर आये जहा से डांक्‍टर द्वारा ईलाज के सिटीस्केन कराने की राय देकर रिफर कर दिया.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 332(c)-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें