
सरायपाली : संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग रायपुर एवं छ.ग. ओपन बोर्ड परीक्षा के रजिस्टार का औचक निरीक्षण
आज शासकीय कन्या शाला सरायपाली, विकास खण्ड सरायपाली जिला महासमुन्द का औचक निरीक्षण संभागीय संयुक्त संचालक राकेश कुमार पांडेय शिक्षा संभाग रायपुर एवं रजिस्टार छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड परीक्षा राजेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया। छत्तीसगढ़ बोर्ड ओपन परीक्षा तीन कमरों में सुव्यवस्थित संचालित पाया गया।अधिकारी परीक्षा संचालन से संतुष्ट हुए। कक्षा 12वीं, विषय भूगोल, कुल छात्र 71 उपस्थित 66 अनुपस्थित 05 छात्र रहे।परीक्षा के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित थे। संचालक द्वारा समस्त शिक्षकों की बैठक लेते हुए परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया। साथ में विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी भी उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य,केन्द्राध्यक्ष सी एल पुहूप,छत्तीसगढ़ ओपन परीक्षा प्रभारी,पर्यवेक्षक किशोर कुमार रथ एवं शिक्षक उपस्थित थे।
अन्य सम्बंधित खबरें