news-details

बसना : सुशासन तिहार के अंतर्गत दिव्यांग हितग्राही तुलाराम को मिली ट्रायसायकल

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार के अंतर्गत आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस तिहार के माध्यम से न केवल आम जनता की समस्याओं का समाधान हो रहा है, बल्कि शासन की योजनाओं का लाभ भी वास्तविक हितग्राहियों तक पहुँच रहा है।

जनपद पंचायत बसना के ग्राम पंचायत जोगीपाली के ग्राम सराईपाली भुलका निवासी तुलाराम पिता सुकराम, जो कि अस्थिबाधित दिव्यांग हैं, उन्होंने ट्रायसायकल की मांग करते हुए आवेदन क्रमांक 25144577500018 प्रस्तुत किया था। 

इस आवेदन पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह  के आदेश एवं उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए तुलाराम को आज दिनांक 21 अप्रैल को जनपद पंचायत परिसर बसना में ट्रायसायकल प्रदान किया गया। ट्राई साइकिल मिलने से तुलाराम अब अपनी दैनिक गतिविधियां आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान के सरकारसाथ कर सकेंगे। उन्होंने इस पहल के लिए राज्य और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह ट्राई साइकिल मेरे लिए एक नई ज़िंदगी की शुरुआत है।’“ अब मैं अपने कार्य खुद कर सकूंगा। यह मेरे आत्मसम्मान की प्रतीक है।“


अन्य सम्बंधित खबरें