news-details

तुमगांव : करणी कृपा पावर प्लांट में कर्मचारी के घायल होने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

तुमगांव पुलिस ने करणी कृपा पावर प्लांट में एक कर्मचारी के घायल होने पर कंपनी के तीन लोगों पर अपराध दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल 2025 को करणी कृपा पावर प्लांट के अधिभोगी निदेशक सुमीत ठाकुर के तरफ से एक लिखित आवेदन पुलिस के पास प्रस्तुत किया गया था, आवेदन में घायल हर्ष कुमार साहू पिता टापलाल साहू का प्लांट के अंदर कार्य करने के दौरान हांथ कंधे में चोंट लगकर घायल होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया था.

जिसमे बताया गया कि 20 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 04.00 बजे कन्वेयर बेल्ट में कार्य करने के दौरान कर्मचारी हर्ष कुमार साहू का हैण्डग्लव्स गिर जाने के बाद उठाने के दौरान उसके हाथ कंधे तक कन्वेयर बेल्ट में आ गया था.

उक्त घायल हर्ष कुमार साहू पिता टापलाल साहू उम्र 20 साल के आवेदन जांच के दौरान रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर में ईलाजरत् होने से पुलिस द्वारा घायल का कथन कराया गया, जो कि दुषवन्ता नायक (मैनेजर मैकनिकल विभाग), झा (एचओडी मैकनिकल विभाग), करणी कृपा प्लांट प्रबंधन तुमगांव द्वारा सुरक्षा मानको का पालन न करते उपेक्षापूर्ण कार्य करने से उपहति होना पाया गया.

पुलिस ने सम्पूर्ण जांच पर दुषवन्ता नायक (मैनेजर मैकनिकल विभाग), झा (एचओडी मैकनिकल विभाग), करणी कृपा प्लांट प्रबंधन तुमगांव का कृत्य अपराध धारा 125(A) बीएनएस का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें