news-details

महासमुंद : 50 बार से ज्यादा आवेदन, निवेदन पर भी बनी बात, एनएचएम कर्मचारी 1 मई को करेंगे स्वास्थ्य भवन का घेराव

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM)के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी समय पर वेतन नहीं मिलने, संविलियन, ग्रेड पेय स्केल निर्धारण, मेडिकल अवकाश, क्लिनिकल एवं मैनेजमेंट दोनों ही वर्ग के लिए पब्लिक हेल्थ कैडर की मांग को लेकर 1 मई को स्वास्थ्य भवन, नवा रायपुर का घेराव करेंगे, संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार मिरी ने कहा हैं संघ 20 वर्षो से मांग करता आ रहा हैं लेकिन आज पर्यत तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई, जब की मणिपुर, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु में नियमितीकरण एवं मेडिकल अवकाश जैसे कोई महत्वपूर्ण सुविधा दिया जा चूका हैं।

तमिलनाडु राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों का समयबंध रूप से नियमितीकरण होता जाता हैं, मातृत्व राज्य मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में अच्छे पॉलिसी बनाया गया हैं।

इन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को जुलाई 2023 के विधानसभा में घोषित 27% की वेतन की राशि भी अप्राप्त है,जबकि कई विभागों को इसका यह राशि प्रदान किया गया हैं, ज्ञात हो कई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को 20 वर्ष हो चुके हैं, इसके बाद भी कर्मचारियों की स्थिति जस की तस बनी हुए, जिससे कर्मचारी बहुत निराश एवं आक्रोश में है।

जबकि कई राज्यों में कर्मचारियों का ग्रेड पेय स्केल नियमितीकरण,बेहतर सेवा शर्ते, नौकरी की सुरक्षा मिल चुकी हैं, इसके चलते चलते प्रदेश एनएचएम कर्मचारियों ने यह तय किया गया हैं की समय पर वेतन नहीं मिलने तथा अपनी मांगो को लेकर स्वास्थ्य भवन का घेराव किया जायेगा।

जिला अध्यक्ष राम गोपाल खूंटे कहा की प्रदेश के 13 से 14 जिले में मार्च का वेतन अप्राप्त है. जबकि अन्य जिले में वेतन मिल रहा, महासमुन्द में मार्च का वेतन मिल चूका है परन्तु अप्रेल माह का वेतन देने के किये फंड नहीं है ऐसे अन्य जिलो की भी स्थिति है।

पूर्व में जो नियमितीकरण का वादा किया था उसको अभी तक पुरा नहीं किया गया. ना ही बढ़ी हुई 27% वेतन।

इस लिए 1 मई मजदूर दिवस पर स्वास्थ्य भवन का घेराव किया जाना है जिसमें सभी प्रकार के स्वास्थ्य सेवा बाधित रहेगा जिले में 450 से अधिक एन एच एम संविदा कर्मचारियों तैनात है. जो कि मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल, सी एम एच ओ कार्यलय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान मंदिर, उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रबंधक, कंसलटेंट, मेडिकल ऑफिसर, सहायक चिकित्सा अधिकारी, सोसल वर्कर, स्टॉफ नर्स, लेब टेक्निशियन, सचिव सहायक, जे एस ऐ, ऐ एन एम, फार्मासिस्ट, आदि कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने में जी जान लगा रहे है।

1 मई मजदूर दिवस पर स्वास्थ्य भवन का घेराव करने हेतू सामूहिक अवकाश कि सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अस्पताल अधीक्षक, बी एम ओ व अस्पताल प्रभारी को जानकारी दिया गया है. इस परिस्थिति में विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होगी साथी ही सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम टीकाकरण, प्रसव सेवा, टीबी कार्यक्रम, तम्बाकू, मलेरिया, महामारी नियंत्रण, मानसिक स्वास्थ्य आदि सेवाएं बाधित होगी जिसे आम जनता पर असर दिखेगा.


अन्य सम्बंधित खबरें