
महासमुंद : आत्मानंद स्कूल पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का विधायक ने किया भूमिपूजन
मंगलवार को ग्राम तुमाडबरी स्थित शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंच मार्ग का भूमिपूजन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। काफी समय से सड़क की मांग की जा रही थी, जो अब जल्द ही पूरा होने वाला है। इस दौरान जनपद अध्यक्ष दिशा दीवान, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, मंडल महामंत्री प्रकाश शर्मा, भाजपा नेता मुन्ना साहू, मीना वर्मा, ग्राम सरपंच पीताम्बर ध्रुव सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थें।
इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि विष्णुदेव के सुशासन में प्रदेश का हर एक क्षेत्र में विकास हो रहा है। शहर से लेकर गांव तक विकास कार्यों की सौगात मिल रही है, जिससे जनता में सरकार के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से सैकड़ों बच्चे प्रतिदिन स्कूल आना जाना करते हैं। स्थिति को देखते हुए यहां सड़क निर्माण अति आवश्यक हो गई थी। अब सड़क निर्माण के बाद बच्चों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी। साथ ही ग्रामीणों को भी इससे राहत मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि बच्चें ही देश का भविष्य हैं उन्हें शिक्षा अर्जन करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए यह सुनिश्चित करना ही हमारा कर्तव्य है।