news

CG : ऑटो चालक का अपहरण, रात की सवारी बनी खौफनाक साजिश, मांगी 1 लाख की फिरौती

रायगढ़। बीती रात रायगढ़ शहर में एक सनसनीखेज अपराध ने स्थानीय प्रशासन और ऑटो चालक समुदाय को हिलाकर रख दिया है। एक ऑटो चालक, जो अपनी रोजमर्रा की तरह सवारी लेकर गया था, उसे सवारी के भेष में आए अपराधियों ने बंधक बना लिया। इस घटना ने न केवल ऑटो चालकों के बीच दहशत फैल गई, बल्कि कोतवाली थाने में भी हड़कंप मच गया।

दरअसल यह घटना तब सामने आई जब बंधक बनाए गए ऑटो चालक के भाई के मोबाइल पर एक वीडियो प्राप्त हुआ। इस वीडियो में चालक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में दिखाया गया था, जिसने परिवार और ऑटो संघ के सदस्यों को स्तब्ध कर दिया। वीडियो के साथ-साथ अपहरणकर्ता का एक फोन कॉल भी आया, जिसमें उसने 1 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। अपहरणकर्ता ने सख्त लहजे में कहा कि यदि 2 घंटे के भीतर यह रकम नहीं दी गई, तो चालक की जान ले ली जाएगी। इस धमकी ने मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया।बता दे ऑटो चालक बीती रात साढ़े10 बजे स्टेशन के ऑटो स्टैंड में सवारी की तलाश में खड़ा था।तभी दो युवक आए और पुसौर क्षेत्र में जाने को कहा। जिसपर ऑटो चालक उन्हें बताए हुए पते पर ले गया। जैसे ही वो वहां पहुंचा वैसे ही दोनों युवक ने उसपर बीयर की बॉटल से सर पर हमला बोल दिया, जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।दोनों आरोपी उसे गमछा से बांधकर उसका वीडियो बनाकर ऑटोचालक के परिजनों को भेजकर एक लाख रुपए फिरौती की रकम मांगी। घटना की जानकारी मिलते ही ऑटो चालकों की भीड़ कोतवाली थाने पहुंची, जहां उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और अपने साथी की सुरक्षित रिहाई की मांग की।

ऑटो संघ के जिलाध्यक्ष संजय ने बताया कि चालक का परिवार इस सदमे से टूट चुका है और वे हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि चालक को सुरक्षित वापस लाया जाए। संजय ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं ऑटो चालकों के लिए एक बड़ा खतरा बन रही हैं, क्योंकि वे अपने पेशे के दौरान अक्सर अकेले और असुरक्षित होते हैं।कोतवाली पुलिस ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की लोकेशन का पता लगाने के लिए तकनीकी सहायता लेनी शुरू कर दी। और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे आरोपियों के चेहरे स्पष्ट हो गए। जिसके बाद एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई । जो इस मामले की तह तक जाने और बंधक चालक को सुरक्षित छुड़ाने के लिए परिजनों के साथ पुसौर क्षेत्र तुरंत रवाना हुई।मगर वहां पहुंचने से पता चला कि आरोपी ऑटो चालक को छोड़कर फरार हो चुके थे।फिलहाल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


अन्य सम्बंधित खबरें