
गायत्री शक्तिपीठ सरायपाली में समाज प्रमुखों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ आदर्श विवाह
विगत एक मई को गायत्री शक्तिपीठ सरायपाली में प्रतिभाशाली निर्धन कन्या बिरेश भोई पिता सदानंद भोई ग्राम -भुथिया(सरायपाली) का "आदर्श विवाह" सलडीह(सरायपाली) निवासी बसंत प्रधान पिता बाबू लाल प्रधान के साथ गायत्री परिवार के उपाचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दिव्य वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सारंगढ़ क्षेत्र से पधारे देवनारायण की संगीत टोली द्वारा विवाह गीतो, प्रज्ञा गीतों की मनमोहक प्रस्तुति से लोग भावविभोर होकर विवाह का आनंद लेते रहे।
आयोजक समिति के मनोज अग्रवाल, मनोज जैन, ज्योति कुमार ठेठवार, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, विरेन्द्र अग्रवाल, धर्मेंद्र चौधरी द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था की गई। गायत्री महिला मंडल से राजकुमारी साहू , रीना देवता द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर कोलता समाज प्रमुख गिरधारी साहू,(अध्यक्ष )ललित कुमार साहू(सचिव )नंदकिशोर भोई(उपाध्यक्ष )भूपेंद्र भोई, देवार्चन प्रधान, गोकुल भोई, गोकुल कुमार प्रधान, सत्यानंद, सेवा राम,मौजूद रहकर कन्या को आजिविका हेतु आवश्यक वस्तुएं भेंटकर आशीर्वाद दिए। वीणा अग्रवाल (अध्यक्ष) अग्रवाल महिला मंडल एवं उनके साथियों द्वारा कन्या को आभूषण एवं श्रृंगार सामग्री भेंटकर मंगल कामनाएं की गई।
आदर्श विवाह के बीच वर - वधू पक्ष को नशा- मुक्ति संकल्प कराया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार से प्रदीप गुप्ता(प्रमुख ट्रस्टी) महावीर अग्रवाल,मंगला यादव,वीरालाल सिदार, फूल सिंह बरिहा, मालिक राम पटेल, प्रकाश ठेठवार, मंजू साहू,युवराज साहू का अहम योगदान रहा।
कार्यक्रम में विभिन्न समाज प्रमुख संजय अग्रवाल (अध्यक्ष),मदन अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, बिहारीअग्रवाल,सुशील जैन( अध्यक्ष) मनोज जैन,राजेश मित्तल,रणजीत सिंह आहूजा,(अध्यक्ष) जितेंद्र पटेल,लव कुमार पटेल, अशोक नवगड़िया,सूरज सलूजा, रमेश अग्रवाल, गोविंद शर्मा,बिरेश गुप्ता, प्रकाश हमदेव, कृष्ण कुमार अग्रवाल,नवल अग्रवाल आदि उपस्थित रहें। उक्त जानकारी ज्योति कुमार ठेठवार (संयोजक)एवं मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप द्वारा दिया गया।