news

रायपुर : पहलगाम आतंकी हमले के जवाब से पूरे देश में गर्व का माहौल, दिनेश मिरानिया के रिश्तेदारों ने दी अपनी प्रतिक्रिया.

रायपुर : पहलगाम आंतकी का हमले का जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया है. भारतीय सेना ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख दिखाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर देर रात मिसाइलें दागी है. बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे अंजाम दिए गए इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है. आतंकी ठिकानों पर हमले से करीब 100 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस पर छत्‍तीसगढ़ के नेताओं और जनता ने खुशी जाहिर की है.

पहलगाम आतंकी हमले में छत्‍तीसगढ़ के व्‍यापारी दिनेश मिरानिया को भी गोली मार दी थी. उनकी मौत का बदला अब हमारे वीर जवानों ने ले लिया है. इस पर दिनेश मिरानिया के रिश्‍तेदारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनके रिश्‍तेदार पवन बंसल ने कहा कि हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

इस सैन्य कार्रवाई के बाद पूरे देश में उत्साह और गर्व का माहौल है. छत्तीसगढ़ से भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. छत्‍तीसगढ़ भी इस एयर स्‍ट्राइक से खुश हैं.
राज्य के अन्य नेताओं, पूर्व सैनिकों और आम नागरिकों ने भी सेना की इस कार्रवाई का स्वागत किया और शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सोशल मीडिया पर देशभक्ति से जुड़ी पोस्ट और हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं. पूरे देश में उत्साह का माहौल है.



अन्य सम्बंधित खबरें