news-details

पटेवा : पति-पत्नी के आपसी विवाद के बाद काउंटर केश दर्ज, पति ने लगाया गाली गलौच कर गैस चूल्हा बर्तन स्टैण्ड से मारपीट करने का आरोप

पटेवा थाना अंतर्गत ग्राम झलप में पति-पत्नी के आपसी विवाद के बाद काउंटर केश दर्ज कराया गया है, पति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी के द्वारा उसे मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर गैस चूल्हा बर्तन स्टैण्ड से मारपीट किया जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा.

ग्राम झलप निवासी अरविन्दर कौर ने बताया कि 09 मई 2025 को रात्रि करीबन 11:00 बजे वह अपने बच्चे को सुलाने की बात पर से अपने पति मनदीप सिंग खनूजा के साथ आपसी वाद विवाद हो रहे थे, इसी बीच उसके ससुर कुलवंत सिंग खनूजा, जेठ लक्की खनूजा, देवर करण खनूजा द्वारा एक राय होकर तुम मनदीप सिंग खनूजा के साथ वाद विवाद झगड़ा लड़ाई कर रहे हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करने लगे. जिसे अरविन्दर कौर द्वारा मना करने पर हाथ मुक्का झापड़ से मारपीट किये, तथा जान से मारने की धमकी दिये. घटना को अरविन्दर कौर के पति मनदीप सिंग खनूजा ने देखा सुना व बीच बचाव किया.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.

वहीं मनदीप सिंग खनूजा ने बताया कि 09 मई 2025 को रात्रि करीबन 11:00 बजे कटहल फल को फेंकने एवं बच्चे को अपने चाचा से मिलने की बात पर से वह और उसकी पत्नी अरविन्दर कौर आपस में वाद विवाद हो रहे थे,  इसी बीच मनदीप की पत्नी के द्वारा उसे मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच किया गया,  जिसे मनदीप के  द्वारा मना करने पर उसने गैस चूल्हा बर्तन स्टैण्ड से मारपीट किया.  

मनदीप ने बताया कि मारपीट से उसके सिर से खून बहने लगा, हो हल्ला की आवाज को सुनकर मनदीप के पिता कुलवंत सिंग खनूजा, बड़े भाई हरमीत सिंग उर्फ लक्की खनूजा, छोटा भाई जसप्रीत सिंग उर्फ करण खनूजा आये, और उनके द्वारा वाद विवाद के संबंध में पूछने पर उन्हे भी मनदीप की पत्नी के द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच की.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने मनदीप की पत्नी अरविन्दर कौर पर अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें