news-details

CG : साइकिल से जा रहे ग्रामीण पर जंगली सूअर ने किया हमला, इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत

मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां गोटाटोला थाना अंतर्गत पलांदुर निवासी एक बुजुर्ग ग्रामीण पर जंगली सुअर ने उस समय जानलेवा हमला कर दिया, जब वे साइकिल से अपने किसी काम से ककईपार की ओर जा रहे थे। घायल अवस्था में उन्हें पहले मोहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक गोवर्धन नागवंशी, उम्र 72 वर्ष, पिता स्वर्गीय दशरुराम निवासी पलांदुर, रविवार की सुबह करीब 11 बजे अपनी साइकिल से ककईपार जा रहे थे। सुअर के इस हमले से गोवर्धन नागवंशी बुरी तरह घायल हो गए। उनके पेट, पीठ, जांघ और पैरों पर गंभीर चोटें आईं थी।


अन्य सम्बंधित खबरें