
अब ITI पास युवाओं को मिलेगा सरकारी मौका – देखें पद, सैलरी और आवेदन तरीका
सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, खास करके जो ITI पास हुए युवा है, उनको सरकारी नौकरी मिल सकता है। नेशनल मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) में सैंकड़ों पदों की वैकेंसी निकाली गई है। जो युवा सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं, उन्हें बहुत बड़ी खुशखबरी मिल चुकी है।
NMDC के द्वारा सैकड़ो पदों की वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें फील्ड अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन के अलावा कई पद देखने को मिलेंगे। इसकी सैलरी की बात करें तो 12 महीने में पहले आपको 18000 रुपए करके दिए जाएंगे।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती अभियान में हिस्सा लेने का मौका केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा, जिन्होंने आईटीआई, बीएससी या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 25 मई 2025 से होगी और इच्छुक उम्मीदवार 14 जून 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत आयु में विशेष छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया – दो चरणों में होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन एक दो-चरणीय प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा:
1. पहला चरण: एक 100 अंकों का OMR या कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित किया जाएगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
2. दूसरा चरण: परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा।
इन दोनों चरणों में सफल प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी ही अंतिम चयन सूची में शामिल किए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन?
नेशनल मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) में सैंकड़ों पदों की वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों का लाभ उठाने के लिए आपको आवेदन करना होगा, इसके ऑफिशल वेबसाइट www.nmdc.co.in/careers के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हो।