
महासमुंद : समाधान शिविर में 331 पात्र पेंशन आवेदकों को स्वीकृति पत्र वितरित
सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिले में विभिन्न विकासखण्डों में समाधान शिविरों का आयोजन कर आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 26 मई को आयोजित शिविरों में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पेंशन स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
विकासखण्ड महासमुंद के अंतर्गत सेक्टर रायतुम में आयोजित शिविर में 68 पात्र पेंशन आवेदकों को, विकासखण्ड सरायपाली के सेक्टर पाटसेन्द्री में 159 पात्र पेंशन आवेदकों को तथा विकासखण्ड बागबाहरा के सेक्टर नर्रा में 104 पात्र पेंशन आवेदकों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस प्रकार जिले के तीन विकासखण्डों में कुल 331 पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
अन्य सम्बंधित खबरें