news-details

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सरायपाली में 9 जून को गर्भवती महिलाओं का जांच शिविर

विकासखंड सरायपाली के अंतर्गत दिनांक 9 जून को स्वर्गीय मोहनलाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली ,आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिंघोड़ा व आयुष्मान आरोग्य मंदिर बलोदा में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच एल जांगड़े, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सह मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे व विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह के संयुक्त मॉनिटरिंग में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के जांच हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है

जिसमें महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक व मेडिकल ऑफिसर के द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा चिन्हित गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण जांच किया जाएगा इस शिविर का खासियत यह है कि इसमें हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच ही किया जाना है जिसका सूची विकासखंड के सभी मितानिन प्रशिक्षक के माध्यम से मितानिन को उपलब्ध करा दिया गया है विदित हो कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह के 9 व 24 तारीख को यह शिविर का आयोजन किया जाता है इस दिन अवकाश होने के स्थिति अगले दिन यह शिविर का नियमित आयोजन किया जाता है स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि अपने आसपास के समस्त गर्भवती महिलाओं को मितानिन से संपर्क कर इस शिविर में भेजने हेतु प्रोत्साहित करें । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि समय से पूर्व उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें सुरक्षित प्रसव हेतु प्रोत्साहित करना एवं मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है।


अन्य सम्बंधित खबरें