news-details

पंजाब के फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म Sardaar Ji 3 का ट्रेलर लॉन्च

पंजाब के फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’  का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस फिल्म का ट्रेलर बड़ा मजेदार है. लेकिन अब दिलजीत के फैंस के लिए बूरी खबर है. ये फिल्म भारत में रिलीज ही नहीं होने वाली है. दरअसल फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के अलावा 3 और पाकिस्तानी सितारे भी नजर आने वाले हैं.

बता दें कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स को बॉलीवुड फिल्मों में बैन कर रखा है, यही कारण है कि दिलजीत दोसांझ  की फिल्म ‘सरदार जी 3’  अब इंडिया में रिलीज नहीं होगी. 

वहीं, इस फिल्म के ट्रेलर को भी यूट्यूब ये हटा दिया गया है. हानिया आमिर इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं. इस फिल्म में उनके अलावा और भी कई पाकिस्तानी सितारे शामिल हैं.

फिल्म ‘सरदार जी 3’  के ट्रेलर में साफ दिख रहा है कि हानिया आमिर  के अलावा नासिर चिन्योति , डेनियल खावर  और सलीम अलबेला जैसे पाकिस्तानी सितारों ने भी फिल्म में काम किया है. 

इस सभी पाकिस्तानी सितारों के फिल्म में होने के कारण ये फिल्म भारत में रिलीज ही नहीं होगी. वहीं, ट्रेलर की बात करें ये यूट्यूब पर नहीं है. लेकिन दिलजीत दोसांझ  ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है.

27 जून को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ में रोमांस, डर, एक्शन और कॉमेडी सबकुछ देखने को मिलने वाला है. ये फिल्म 27 जून को भारत के छोड़ बांकी देशों में रिलीज की जाएगी. 

पहलगाम में हुए आतंकी अटैक के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन लगा दिया था. लेकिन इस हमले के पहले ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी.


अन्य सम्बंधित खबरें