news-details

एक्ट्रेस सना खान की मां सईदा का निधन, पोस्ट शेयर कर दी खबर …

मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती अनस की पत्नी और एक्स एक्ट्रेस सना खान की मां सईदा का निधन हो गया है. मां के चले जाने से वो काफी टूट चुकी हैं. खबर है कि उनकी मां ने स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों के कारण दुनिया को अलविदा कह दिया है. 

सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर कर सना खान (Sana Khan) ने मां के निधन की जानकारी दी थी. वहीं, उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो मां के पार्थिव शरीर के पास बेसुध बैठी हुई नजर आ रही हैं.

टीवी और बॉलीवुड की दुनिया का अहम हिस्सा रह चुकीं सना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलैह राजिउन.

 मेरी प्यारी मां सईदा खराब स्वास्थ्य स्थिति से जूझने के बाद अल्लाह के पास वापस लौट आई हैं. नमाज-ए-जनाजा ईशा की नमाज के बाद ओशिवारा कब्रिस्तान में 09:45 बजे अदा की जाएगी. मेरी मां के लिए आपकी दुआएं मददगार होंगी.’


मां के निधन से बेसुध हुईं सना खान
बता दें कि ग्लैमर की दुनिया से दूर हो चुकीं सना खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो एम्बुलेंस में अपनी मां सईदा के पार्थिव शरीर के पास बेसुध बैठी हुई नजर आ रही हैं. मां की मौत से सना को बेहद गेहरा सदमा लगा है.


अन्य सम्बंधित खबरें