
बसना : देवेंद्र बहादुर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की भेंट मुलाकात
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ के तमनार जाते हुए कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फोर लाइन में अंबेडकर चौक पटना में रुक जहां पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके घर में जोशी से स्वागत किया एवं भेंट मुलाकात की
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजा देवेंद्र बहादुर सिंह से बसमा विधानसभा क्षेत्र का हाल-चाल पूछा एवं कार्यकर्ताओं को किसानों नौजवानों के मुद्दों को उठने रहने का सुझाव दिया साथ ही साथ आगामी 7 जुलाई को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के किसान नौजवान और संविधान को लेकर आयोजित विशाल जनसभा में अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं क्षेत्र के किसान मजदूर की उपस्थिति के लिए उन्होंने अपील भी की। भेंट मुलाकात के दौरान पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र बहादुर सिंह के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनजीत सिंह सलूजा, तौकीर सरवर दानी, इस्तियाक खेरानी, तनवीर सईद, पार्षद, खालिद दानी, गुरु बक्स सिंह आहुजा पप्पू भैया, प्रकाश जैन, टिकेश्वर पटेल, हेमसागर पटेल, श्रीमती मंदाकिनी साहू, दुकली बाई तांडी, यास्मीन बेगम, महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष नसरीन बानो, अशफाक खेरानी, ईमरान मेमन , सरफराज खेरानी मोनू, पार्षद मनोज गहरवाल, खिरोद्र नाग, भोलिया, करुण दाऊ सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।