
CG: श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण के लिए पंचायतों में लग रहा है मोबाइल शिविर
श्रम विभाग से सम्बद्ध छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल और असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिक पंजीयन एवं पूर्व पंजीयन का नवीनीकरण अनिवार्य है। श्रमिकों की सुविधा के लिए अलग-अलग तिथियों में 13 ग्राम पंचायतों में मोबाइल शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक लगेगा। श्रमिक पंजीयन-नवीनीकरण के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता, नामिनी का आधार कार्ड एवं प्रथम दो बच्चों का आधार कार्ड की मूल प्रति एवं मोबाइल ओटीपी के साथ हितग्राही को शिविर में स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है।
श्रम पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अण्डी में 4 जुलाई को मोबाइल शिविर का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत खोडरी में 7 जुलाई को, कुड़कई में 9 जुलाई को, दौंजरा में 11 जुलाई को, केंवची में 14 जुलाई को, पंडरीपानी में 16 जुलाई को, नरौर में 18 जुलाई को, अड़भार में 21 जुलाई को, करसींवा में 23 जुलाई को, सारबहरा में 25 जुलाई को, कंचनडीह में 28 जुलाई को, तरईगांव में 30 जुलाई को और ग्राम पंचायत ललाती में 31 जुलाई को मोबाइल शिविर लगेगा।