news-details

सरायपाली : कार की ठोकर से महिला सहित 2 घायल, मामला दर्ज

सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम खपरीडीह के पास एक कार ने मोटरसायकल को ठोकर मार दी, जिससे महिला सहित 2 घायल हो गए, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.  

ग्राम मुडपहार थाना बलौदा निवासी अमित बारीक ने बताया कि 01 जुलाई 2025 को 11 से 11:30 बजे के बीच सुरजीत बारीक, उनकी माता सोभागीनी बारीक हीरो होण्डा मोटर सायकल CBZ क्रमांक CG 04 KB 5800 से ग्राम मुडपहार से छींदपाली दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे, इसी दौरान सुखदेव पेट्रोल पम्प के सामने ग्राम खपरीडीह के पास पदमपुर रोड़ की ओर से आ रही किया सोनेट कार का चालक तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया.

एक्सीडेन्ट से सुरजीत को छाती, कंधा, पीठ में चोट लगा है एवं सोभागीनी बारीक को सिर, कमर, छाती में गंभीर चोट लगी है, मामले की शिकायत पर पुलिस ने किया सोनेट कार के चालक पर अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें